चित्तौड़गढ़: पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025

ram

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत 24 जून से 09 जुलाई 2025 तक जिले के विभिन्न उपखण्डों में बहुउद्देशीय सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंद नागरिकों को राज्य सरकार की योजनाओं व सेवाओं का त्वरित, पारदर्शी एवं समन्वित लाभ उपलब्ध कराना है।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि 04 जुलाई को चित्तौड़गढ़ की अरनियापंथ, जालमपुरा, ओछड़ी, सेमलिया ग्राम पंचायत में, गंगरार की शादी एवं सोनियाना में, कपासन की चाकुड़ा, करजाली में, राशमी की लसाड़िया कलां, रेवाड़ा में, बेगूं की रायता, सादी, रावडदा में, रावतभाटा की कुशलगढ़ एवं लुहारिया में, निम्बाहेड़ा की रानीखेड़ा, मंडलाचारण एवं भगवानपुरा में, भदेसर की सुखवाड़ा एवं कन्नौज में, बड़ीसादड़ी की खरदेवला एवं खेरमालिया में तथा डूंगला की मंगलवाड़ एवं चिकारड़ा ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित होंगे। 05 जुलाई को रावतभाटा की बाडोलिया एवंझालरबावड़ी में, डूंगला की अरनेड़ एवं बिलोदा ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *