बीकानेर। अखिल भारतीय खेत मजदूर की राज्य कमेटी की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मिटिंग में यूनियन के राष्ट्रीय सचिव डॉ.विक्रम सिंह भी शामिल थे । प्रदेश सचिव कॉम दुर्गा स्वामी मिटिंग का एजेंडा पेश किया है। इस मौके पर डॉ.विक्रम सिंह ने कहा कि खेत मजदूर यूनियन राजस्थान में चुनाव में खेत मजदूरों की मांगों को मुख्य रूप से उठाकर चुनावी एजेंडा बनाने पर काम करेगी, खेत मजदूर के लिए सार्वभौमिक कानून बनाने की मांग के लिए ग्राम सम्मेलन करेगी, बैठक में राजस्थान के करीब 10 जिले के खेत मजदूर के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं । खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंग छींपा ने बताया कि बैठक में नए बनाए गए जिलों के लिए भी कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा मिटिंग में कॉमरेड पाला राम,पूर्ण सिंह, अनील बारूपाल, मुखराम गोदारा, सोनू प्रजापत सहित खेत मजदूर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य शामिल थे।
खेत मजदूर यूनियन राज्य कमेटी की मीटिंग आयोजित
ram