क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी स्वामी का किया सम्मान

ram


सीकर। जिला कांग्रेस द्वारा अगस्त क्रांति दिवस एवं आदिवासी गौरव पर्व पर कांग्रेस जनों ने सीकर जिले के एकमात्र स्वतंत्रता सैनानी कालिदास स्वामी जी का जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला ने शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । इस दौरान आश्रम में स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी के साथ वृक्षारोपण किया । स्वामी जी ने देश की स्वतंत्रता से पहले की हालात और आज के हालातों के बारे में अवगत करवाया और उन्होंने कहा कि हमेशा भाईचारे से रहना एक दूसरे का सम्मान करना । इस दौरान खण्डेला के प्रधान गिरिराज सिंह,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मौहर सिंह गोड़, जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोविन्द पटेल ,शब्बीर कमाल लव कुमार खंडेला, रविकांत तिवाड़ी, तनसुख ओला ,जितेन्द्र सिंह बाजिया, रक्षपाल स्वामी,राजेश धायल,अशोक यादव,साँवर चौधरी,धर्मेंद्र गठाला,सुरज्ञान धाबाई, लाल बहादुर सैनी सहित सैंकड़ों कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। आदिवासी गौरव पर्व मीणा परिवार के साथ सवांद स्थापित किया श्यामगढ़ के सावंत राम मीणा का जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने शॉल ओढ़ाकर और सूत की माला पहनाकर अभिनंदन किया मीणा परिवार की बुजुर्ग महिलाओं का भी शालॅ ओढाकर सम्मान किया । कांग्रेस जनो ने मीणा परिवार के साथ जलपान किया इस दौरान नाथूराम मीणा, अयूब चौबदार, बाबूलाल मीणा भी सवांद में शामिल हुये । जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा की कांग्रेस की सरकार की सोच सब को साथ लेकर चलने की रही है। राजस्थान सरकार ने हमेशा गरीब को गणेश मानकर सेवा की और जन जन के हित के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहर सिंह गौड़, एड शबीर कमाल,तनसुख ओला, लवकुमार खण्डेला,रविकांत तिवाड़ी, गोविन्द पटेल, धर्मेंद्र गठाला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *