घग्घर नदी में कैळी बन रही आफत 

ram

सूरतगढ़. घग्घर नदी में लगातार बढ़ रहा पानी का जलस्तर जहां चिंता का विषय बनता जा रहा है वही प्रशासनिक अधिकारी व जल संसाधन विभाग के अधिकारी सतर्क है। चेतक चौक के पास हनुमानगढ़ रोड पर बने पुल वायुसेना रोड पर बने पुल के नीचे भारी मात्रा में कैळी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसके कारण पानी की गति प्रभावित हो रही है घग्घर नदी में सबसे ज्यादा कैळियों से परेशानी बढ़ा रही है।
इस वजह से पानी का बहाव तेज गति से आगे नहीं बढ़ पा रहा। हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी में पानी का जलस्तर बढऩे के मद्देनजर सूरतगढ़ क्षेत्र में घग्घर नदी में पानी की मात्रा बढऩे की आशंका को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। घग्घर बहाव क्षेत्र में 4800 क्यूसेक पानी की मात्रा चल रही है।  बढ़ाकर 5000 क्यूसेक पानी हो जाएगा । घग्घर डाईवर्जन में करीब 12,400 क्यूसेक पानी चल रहा है। फिलहाल घग्घर नदी में स्थिति नियंत्रण में है। कैळी बन रही जी का जंजाल घग्घर नदी बहाव क्षेत्र में कैळी जी का जंजाल बनी हुई है। इस वजह से घग्घर नदी में पानी का बहाव तेज गति से आगे नहीं बढ़ रहा। घग्घर नदी में कैळी नहीं हटाने से अनहोनी की आशंका है। लगातार बढ़ रहे पानी को लेकर प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है प्रशासन द्वारा गठित टीम ने लगातार पानी पर नजर बनाए हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *