गोवंश की नई सुरक्षा गंदे नाले में गिरकर हो रहे घायल

ram
भुसावर . भुसावर नगर पालिका क्षेत्र में खुले हुए गंदे पानी के नालों में आए दिन पशु गिरते रहते हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर उनके जीवन की रक्षा करती हैं!  नगर पालिका को जहां  जितना स्थान मिलता है वहां उतना ही गंदे पानी के लिए नाला बना देती है जिससे  गंदे पानी की निकासी की समस्या का निदान नहीं हो पाता है उसमें पशु गिरकर अपनी जीवन लीला के लिए परेशान होते हैं!
देव सेना अध्यक्ष बबलू गुर्जर ने बताया कि वार्ड नंबर एक  श्री आर्य महिला विद्यापीठ रोड पर सक्सेस लाइब्रेरी के पास गंदे नाले मैं एक गोवंश के पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर देवसेना की टीम मौके पर पहुंची नाला लगभग 10 फुट गहरा होने के कारण गोवंश बाहर निकलना संभव नहीं था टीम ने अपने उपलब्ध रस्सियों को बाध क्रेन की मदद से बांधकर गोवंश को बाहर निकाला!
  बबलू गुर्जर ने बताया कि नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष से अनेकों बार नगर पालिका क्षेत्र में ना लडाकवाई जाने का अनुरोध किया लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कार्य नहीं हो पाया है इस अवसर पर देवसेना अध्यक्ष बबलू गुर्जर कंचनपुरा ,सचिन गुर्जर , हरकेश गुर्जर ,विकास गुर्जर एवम इनकी समस्त टीम के सहयोग से किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *