ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं – आईएएस रवि कुमार ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ram
रियांबड़ी ।  रियांबड़ी ब्लॉक में स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रियांबड़ी सीबीईओ प्रहलाद राम ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार रहे । कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रविकुमार ने किया संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही हैं बल्कि उनको तराशना पड़ता है । कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे ब्लॉक स्तर की 10 मेघावी प्रतिभाओं को आईएएस अधिकारी रविकुमार व सीबीईओ प्रहलाद राम, एसीबीओ असलम अली, उप प्राचार्य गोपाल सिंह, भगवती प्रसाद टेलर सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा ब्लॉक स्तर के 10 मेघावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईएएस अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रह्लाद राम ने  कहा कि शिक्षा के प्रतिभाओं के सम्मान से अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। सीबीईओ असलम अली ने कहा कि नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। इसके पूर्व समारोह में इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आठ छात्र –छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के बाद डिप्टी डायरेक्टर अजमेर संभाग के प्रमोद तिवाड़ी, प्रिंसिपल व निरीक्षक समीर शर्मा , असलम अली, प्रहलाद राम, गोपाल सिंह, भगवती प्रसाद टेलर , छोटाराम जाजड़ा, रामनिवास चौधरी, रामरघुनाथ, सुखदेव, पूनम कुमारी, रामकुंवार व रामाकिशन कासनियां द्वारा आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। डीडी प्रमोद तिवारी ने उपस्थित शिक्षकों को भी संबोधित किया । इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के सैकड़ों शिक्षक सहित अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *