पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

ram

बूंदी। श्री बड़ारामद्वारा गौशाला नैनवां रोड़ बून्दी रविवार को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में बनी खेळों में पानी साफ मिला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गौशाला में 11000 क्वि. भूसा है, जो कम से कम 8 माह के लिए पर्याप्त है। गौशाला में किसी भी प्रकार की चारे की कमी नहीं पाई गई है एवं गौशाला में एक दिन के अन्तराल में लगभग 35 क्वि. तरबूज एवं हरा चारा खिलाया जाता है। वर्तमान में गौशाला में मूलभूत पूर्ण सुविधा है।
इसी तरह संयुक्त निदेशक ने श्री श्री ब्रहमाण्डेश्वर गौशाला बालचंदपाड़ा बून्दी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला में एक गौवंश दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चारों पैरो पर खड़ी नहीं हो पाती है। जिसकी प्रभारी पशुधन निःशुल्क आरोग्य चिकित्सा इकाई के द्वारा प्रतिदिन चिकित्सा की रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गौशाला में 1300 क्वि. सूखा, भूसा चारा है एवं सभी गायो को भूसा व हरा चारा खिलाया जाता है। कैटल शेडो के अन्दर पूर्ण रूपेण साफ-सफाई मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *