बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने रविवार को ग्राम पंचायत मोरड़ा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों का अवलोकन किया।
ग्राम मोरड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों का अवलोकन किया।
उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं गांव में नियमित पानी जाना सुनिश्चित करने सहित कोई घर कनेक्शन से वंचित न रहे सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिन गाँवों में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है, उस गाँव में आखिरी घर तक पानी पहुंचना चाहिए। उन्होंने सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ठेकेदारों को जल जीवन मिशन के बकाया कार्यों एवं लीकेज को दुरुस्त करने संबंधी आवश्यक मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। यह सुनिश्चित करें कि हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचे। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।