गोठड़ा में धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़

ram
नवलगढ़. क्षेत्र के ग्राम   गोठडा में सीमेंट कंपनी के खिलाफ चल रहा धरना लगातार 146 रोज से जारी है। किसानों की महापंचायत होंने के बाद सांसद नरेंद्र खीचड़ भी धरने को समर्थन देने पहुंचे। सांसद ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कंपनी के आला अधिकारियों से चर्चा करके किसानो की मांगों को जल्द ही पूरा कराया जायेगा। अगर सीमेंट कंपनी नही मानती है तो मैं भी किसानों के साथ धरने पर बैठूंगा। पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया ने सांसद नरेंद्र खीचड़ को ज्ञापन देते हुए किसानों को उचित मुवावजे और युवाओं के रोजगार से संबंधित मुद्दों को केंद्र सरकार के मंत्रियों तक पहुंचाने और जल्द ही उचित कार्यवाही की बात कही। सीमेंट कंपनी द्वारा सी एस आर फंड का दुरुपयोग करके क्रिकेट कप कराने का आरोप लगाते हुए सांसद से सरकार द्वारा जांच कराने का अनुरोध किया। जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा ने किसानों के मुद्दे को जिला परिषद मीटिंग में रखने के लिए आश्वस्त किया। ज्ञापन देते समय सरपंच अर्जुन वाल्मीकि, सरपंच राजेंद्र सैनी, सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, बीरबल यादव,हरलाल महान, गोकुल सिंह शेखावत, राजकुमार खैरवा, महेश कालीरवाणा, सतीश योगी, कैप्टन नंदलाल यादव, सुरेश कालीरवाना, चिमन ओला, राजाराम खटकड़, रामदेव सिंह, दलीप झाझडिया, शीशराम, विधाधर यादव, राजकुमार खैरवा, श्रीचंद कालीरावना, राजेश खेदड़, मुकेश खैरवा, रामदेव झाझडिया, आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *