चौखट से चौपाल तक चर्चा  में महिलाओं की भागीदारी

ram
भुसावर. चौखट से चौपाल तक चर्चा  कार्यक्रम ग्राम बाछरैन ( भुसावर) मे महिला शक्ति के साथ   सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर द्वारा  किया गया । इस कार्यक्रम मे केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे महिलाओ के लिए , किशोरियो के लिए , बेटियो के लिए एवं बच्चो के लिए , किसानो के लिए केन्द्र सरकार द्वारा  चलायी जा रही योजनाओ से महिलाओ को अवगत कराया । सुमन कोली ने महिलाओ को बताया की कैसे वे केन्द्र की योजनाओ का लाभ उठा सकती है । महिलाऐ जानकारी के आभाव मे योजनाओ से अक्सर वंचित रह जाती है। केन्द्र की  “अटल पेशन योजना”  जहां आपके बुढापे का सहारा बनती है ,जिसमे 18 – 40 वर्ष तक के व्यक्ति अपनी पेंशन को सुरक्षित कर सकते है वही 12 रूपये मे “प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना” मे  2 लाख की राशि मिलती  है  तथा” प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ” (330 रूपये मे ), के अन्तर्गत  सामान्य मृत्यु की स्थिति मे 2 लाख की राशि मृतक के परिजनो को मिलती है ।
“प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” मे 6000 रूपये किसानो के लिए मिलते है। ” डिजिटल इण्डिया योजना मेक -इन – इण्डिया योजना के माध्यम से आज मोबाईल से  बिजली बिल अन्य प्रकार के भुगतान करना आसान  हुआ है। विश्व मे सबसे अधिक रियल टाईम भुगतान मे भारत सबसे आगे है।   3•18 करोड से अधिक बच्चीयो  सुकन्या समृद्धि योजना मे खाते खुले इसमे  10 साल तक की बच्चीयो का खाता पोस्ट ऑफिस मे खोलने पर ब्याज दर सामान्य बैंको से ज्यादा है, जो कि बच्चियो के भविष्य मे पढाई व विवाह के लिए राशि एकत्रित करने की सबसे अच्छी योजना है। किसानो के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे  उनकी फसलो का मुआवजा प्राकृति आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के रूप मे  बीमा राशि किसान के खाते मे सीधे भुगतान की जाती है।
उज्जवला योजना मे सरकार द्वारा महिलाओ को 9•6 करोड से अधिक निः शुल्क एल0 पी0 जी0  गैस कनेक्शन  प्रदान किये गऐ ताकि महिलाओ के स्वास्थ्य मे सुधार किया जा सके । जनधन योजना से बैंको मे हर गरीब का खाता  जीरो बैलेंस पर खोलना आसान हुआ । महिला लिंगानुपात मे सुधार हुआ है अब भारत मे  1000 पुरूषो पर 1020  महिलाऐ है ।   3•3 करोड से अधिक महिलाओ को  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के  तहत गर्भवती व प्रसूता महिलाओ को उनके खाते मे टीकाकरण एवं स्वास्थ जांच के बाद तथा बच्चे के जन्म उपरान्त बच्चे के टीकरण के बाद किस्तो मे राशि सीधे खाते मे  महिला के मे भुगतन की जाती है । महीलाओ को सशस्त्र बल  मे मिला स्थायी कमीशन आज केन्द्र सरकार के कारण ही महीलाऐ भी उन सभी सेना के पदो पर बैठ पा रही है जिन पर पहले पुरूष ही बैठा करते थे । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70% महिला लाभार्थी शामिल है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन पर अनाज प्रति व्यक्ति 5 किलो मिलता है जिसे आप कही से भी ले सकते है । 80 करोड लोगो को इस योजना का लाभ मिल रहा है । जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन ने महिलाओ की दूर दराज से पानी लाने की समस्या का समाधान किया है । इससे समय और मेहनत दोनो की बचत हुई है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत को खुले मे शौच से मुक्त बनाना केन्द्र सरकार का लक्ष्य रहा है । इसके तहत 11•72 करोड शौचालयो का निर्माण हुआ है ।
इसी बीच महिलाओ ने कांग्रेस सरकार की निंदा की  एक बुजर्ग महिला  भगवानदेई ने बताया की मेरी 6 महीना से वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रही मैने अफसरो के खूब चक्कर लगा लिए जीवित  सत्यापन मे मेरा अंगूठा नही आ रहा और मुझे देखकर भी अफसर टाल रहे है , गांव मे लगे महगांई राहत कैम्प मे बस आश्वासन देकर अफसर चले गए , किसान महिलाओ ने कहा कांग्रेस सरकार द्वारा ओवावृष्टि तथा अतिबृष्टि से बाजरे की फसल का जो नुकसान हुआ उसका मुआवजा राज्य सरकार ने आज तक नही दिया । , बच्चौ को कोई रोजगार नही , रीट मे भी घपलेबाजी से गरीब का तो मरना हो रहा है ।  युवा बेरोजगार घूम रहा है चिंता मे वह नशे का सहारा लेता है और अपराध की और अग्रसर हो रहा है ।वैर क्षेत्र मे सडके ऐसी बन रही है की बनने के कुछ दिन बाद ही उखड  रही है ।
महिलाऐ सुरक्षित नही । चोरी आये दिन हो रही है । महिलाऐ अपना कोई जेवर पहन कर बाहर नही जा सकती  नशे की लत युवाओ को बिगाड रही है । सरकार का नशे पर दारू पर को लगाम नही है । , सैनेटरी पैड एक – दो बार देकर खानापूर्ति कर ली, सेन्टरो पर मिल रहा पोषाहार इतना घटिया है जिसको जानवर भी न खाऐ । वैर – भुसावर क्षेत्र मे कोई फैक्ट्री नही जिससे हम कुछ कर सके नरेगा के 125 दिन के रोजगार से  होता ही क्या है ?  छोटी – छोटी बच्चियो के साथ बलात्कार की घटनाऐ हो रही है । कानून व्यवस्था के नाम पर बस खाना पूर्ति हो रही है , पीडित को और पीडित किया जाता है । पुलिस प्रशासन का सहयोग न मिलने से बहुत सी महिलाऐ तो रिपोर्ट लिखाने तक नही जा पाती क्योकि पुलिस प्रशासन द्वारा उनको सहयोग नही मिलता ।  हाॅस्पीटलो की हालत राम भरोसे है । न तो वैर भुसावर के अस्पतालो मे कोई साफ सफाई न कोई बढिया संसाधन ,  हम तो तंग आ गऐ इस सरकार से ये कहना है गांव बाछरैन की महिला शक्ति का !
 इस अवसर पर पुष्पा , नत्थो , सन्तो, पूजा , सुशीला, रामप्यारी योगी, माया योगी , हेमासिंह , राजवन्ती , कल्लोदेवी, सपना, शान्तीदेवी, कमला, मंजूदेवी,उगन्ती ,इन्द्रा , पार्वती योगी, भावना, ललता, सोमा , मलिका, भगवादेई , लच्छोदेवी, मितलेश, लज्जा , कुन्ती , सम्पति, अंगूरी, गुड्डी, रेखा  आदि महिलाये कार्यक्रम मे शामिल हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *