जयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले आगामी 6 से 8 अक्टूबर तक जयपुर में पहली बार जीतो कनेक्ट का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का लेकर आज श्याम नगर में हुई आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए जीतो मैट्रिमोनी एपेक्स अध्यक्ष माणक राठौड़ ने बताया कि आज के समय की जरूरत व विवाह संबंधों को बिठाने में बढ़ती समस्या के समाधान के रूप में जीतो मैट्रोमोनी का भी त्रिदिवसीय परिचय सम्मेलन होने जा रहा है, जीतो मैट्रोमोनी जो की समय के साथ जैन समाज के लिए अविवाहित बच्चों के लिए वांछित वरध्वधू ढूँढने का समाधान बनता जा रहा है। इस आयोजन में देश के साथ-साथ विदेश से भी हजारों की संख्या में जैन बंधु जुटेंगे। राठौड़ ने बताया कि तीन दिन तक आयोजित होने वाली इस जीतो कनेक्ट के दौरान भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। कनेक्ट में अलग-अलग सीए,डॉक्टर,इंजीनियर विधवाध्विधुर सहित अलग श्रेणियों में परिचय सम्मेलन होगा,
कार्यक्रम के सयोंजन में सहभागी जीतो मैट्रिमोनी अपैक्स के कार्यकारिणी सदस्य दीपक पानगढ़िया व कमलेश बंट ने बताया इसके साथ देश-विदेश से आने वाले युवक-युवतियों के लिए एक ही स्थान पर परिचय पुस्तिकाओं का माध्यम से भावी जीवन साथी खोजने में भी मदद की जाएगी।
मैट्रिमोनी एपेक्स के उपाध्यक्ष सम्प्रति सिंघवी व मुख्य सचिव संदेश जैन ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर काउंसलर भी मौजूद रहेंगे जो शादी की सही उम्र क्या होनी चाहिए, शादी के लिये सही वरध्वधू का चुनाव कैसे करे, शादी के बाद दाम्पत्य जीवन में मधुरता कैसे बनी रहे जैसे बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
जीतो कनेक्ट के कन्वेनर विमल सिंघवी, जीतो जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष नितिन जैन, मैट्रिमोनी संयोजक संदीप लोढ़ा व कीर्ति कटारिया ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए राजस्थान के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सो में बैठकें हो रही है, इन बैठकों में परिचय सम्मेलन के पंजीकरण, तैयारियों पर मंथन चल रहा है।
जयपुर में पहली बार जीतो कनेक्ट 6 से 8 अक्टूबर तक: मानक राठौड़
ram