ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज 5 अगस्त से

ram

सवाई माधोपुर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियों के संबंध गुरूवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में समस्त उपखण्ड अधिकारियों की विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली।

बैठक में जिला कलक्टर ने 5 अगस्त से प्रारंभ होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियां की समस्त उपखण्ड अधिकारियों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जा रही है। ग्राम पंचायत व शहरी क्लस्टर के पंजीकृत खिलाड़ियों को संस्था प्रधान के माध्यम से सूचित कर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहारी ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, ग्राम पंचायत सरपंच, शहरी निकाय सदस्य/अध्यक्षों, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

पंजीकृत खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नौजवानों द्वारा अधिकाधिक वीडियो बनाकर शेयर किया जाए। ओलंपिक खेलों में जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर तैयार किया गया ओलंपिक खेल के लोकल सॉन्ग का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तथा मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन स्थल पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर ने खेलों की शपथ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करवाने के लिए समस्त पंजीकृत खिलाड़ियों को उद्घाटन स्थल तक आने के लिए जिला समन्वयक राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल को निर्देश दिए।
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल के जिला संयोजक चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अब तक 80 हजार 271 पुरूष एवं 68 हजार 304 महिलाओं खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। वहीं राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में अब तक 30 हजार 996 पुरूष एवं 23 हजार 131 महिला खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *