-नामजद मुकदमा दर्ज
बीकानेर। बीकानेर शहर बाहर की इन्द्रा कॉलोनी में परिवादी को जान से मारने की नियत से बदमाशों ने गोलियां चलाने और गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। यह मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
दरअसल, वारदात कल बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। जिसमें 10 लोगों को नामजद किया गया हैै। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट पूजा स्टूडियों के नजदीक भुट्टों के मोहल्ले में रहने वाले साजिद भुट्टा पुत्र सत्तार खां भुट्टा ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 02 अगस्त की दोपहर को वह इन्द्रा कॉलोनी गया था। आरोप है कि दोपहर को तकरीबन पौने तीन बजे सलमान भुट्टा तथा उसके साथी आरोपियों ने उसको जान से मारने की नियत से उस पर गोलियां चलाई तथा उसकी गाड़ी को क्षति पहुंचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सलमान भुट्टा और उसके साथी सलमान पंवार, शाहरूख उर्फ मुड्डा, फरदीन उर्फ फरदा, ताहिर मालावत, नरेश विश्नोई, मोईन खां, निहाज, शोएब और अरुण पंडित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर कल दोपहर से शाम तक बीकानेर में पुलिस लाइन चौराहा, भुट्टों का चौराहा, इन्द्रा कॉलोनी, सुभाषपुरा आदि क्षेत्र में पुलिस सक्रिय रही। दोपहर से लेकर शाम तक पुलिस के जवान, कमाण्डो व उच्चाधिकारियों की गाडिय़ां दौड़ती हुई नजर आई।