जयपुर। प्रदेश में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर तक देशव्यापी अभियान का सञ्चालन किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा एवं पेंशन जैसी जरुरी वित्तीय सेवाओं को आमजन की पहुँच तक सुलभ किया जा सकेगा।इस सम्बन्ध में शुक्रवार को शासन सचिवालय में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुमार ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वय से ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों को जोड़ा जाए।उन्होंने कहा की अभियान के तहत संचालित शिविरों के माध्यम से प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत निष्क्रिय बैंक खातों का पुन: सत्यापन एवं नए बैंक खाते खोलना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक नामांकन को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही बैंक खातों से सम्बंधित होने वाली डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के विषय पर भी जागरूक किया जाएगा।
जयपुर: 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए देशव्यापी अभियान, प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन , पात्र व्यक्ति तक बढ़ेगी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुँच
ram