जयपुर: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला: बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में न होने देंगे वोटर लिस्टों में गड़बड़ी

ram

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, विधानसभा समन्वयकों और जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सहप्रभारी रित्विक मकवाना, चिरंजीवी राव और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य फोकस संगठन सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा, संगठनात्मक मुद्दों पर सुझाव लेना और भविष्य की रणनीति तय करना था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी प्रदेश प्रभारियों को अपने-अपने जिलों में जाकर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाध्यक्षों को जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठकें बुलाने को कहा। डोटासरा ने विशेष रूप से नगर निकायों और पंचायत राज संस्थाओं के परिसीमन कार्य की गहन पड़ताल करने तथा आगामी समय में वोटर लिस्टों के पुनरीक्षण कार्य को सही ढंग से सुनिश्चित करने के लिए पूरी रणनीति और रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *