जयपुर । प्रदेश के डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए रिव्यू मीटिंग ली। बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर, एनएचएआई, रीको, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, वन विभाग,शिक्षा,पुलिस और मेट्रो प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कई प्राथमिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सड़कों की स्थिति, जलभराव की समस्या, सीवरेज और ड्रेनेज कार्यों की प्रगति, ऑक्सीजन पार्क, बीआरटीएस कॉरिडोर, पेयजल पाइपलाइन, अतिक्रमण हटाने और पुलिया निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।
मुख्य बिंदु जो चर्चा में रहे
विद्याधर नगर की सड़कों और जल भराव से संबंधित प्रस्तावों की स्वीकृति व वर्तमान स्थिति। बीआरटीएस कॉरिडोर, सीकर रोड वर्क और ड्रेनेज कार्य की प्रगति रिपोर्ट।