सीकर. गोपीनाथ गौशाला सीकर में गोपीनाथ टोली का 55वा गौ सेवा आयोजन किया गया जहां गोपीनाथ टोली के सदस्यों ने अपना जन्मदिन गोसवामणी करके मनाया गोपीनाथ टोली के अध्यक्ष राघव सोमानी एवं कैलाश जा झाझुका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गौ माता के लिए हरा चारा, गुड़, दलिया ,रोटी की व्यवस्था की गई इसी कार्यक्रम मे गौशाला के श्रवण शर्मा ,राकेश मोदी ,दिनेश शर्मा गो सेविका ज्योति तनवानी अंकित अवस्थी दसरथ हिमांशी नरेश शैलेश जैन कोमल मोहनानी पूजा मोहनानी गोपीनाथ टोली और गोपाल मंडली के सभी सदस्य उपस्थित रहे श्री राजा गोपीनाथ की कृपा से आगे भी गौ माता की सेवा करते रहेंगे।
जय हो गोपीनाथ राजा की गोसवामणी का आयोजन
ram