आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया आग्रह
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जयपुर-अजमेर हाईवे पर टोल टैक्स वसूली में छूट दिए जाने का आग्रह किया है। राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि मैं आपका ध्यान जयपुर- अजमेर हाईये की तरफ लाना चाहता हूँ, जिसका संचालन एनएचएआई की तरफ से अधिकृत कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। इस हाईवे पर लगभग पांच जगह कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से जयपुर अजमेर की यात्रा निर्धारित समय लगभग 2 घण्टे की बजाए लगभग दुगना समय लग रहा है। वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी एनएचएआई, टोल संधारण कम्पनी द्वारा नहीं की गई है, जिसकी वजह से यात्रा सुविधाजनक व सुगम नही रह गई है। टोल बूथ पर भी जाम लगा रहता है, जबकि 26 जुलाई 2022 के परिपत्र के अनुसार 10 सैकण्ड से ज्यादा समय लगने पर टोल वसूली रोकने के नियम है। इसकी पालना भी नहीं हो रही है । इसी अव्यवस्थित यातायात के चक्कर में हमेशा जाम लगा रहता है, जिसकी वजह से पुलिस-प्रशासन को भी बहुत परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि हाल ही के दिनों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने भी टोल वसूली स्थगित करने के लिए पत्र लिखा था । मैं आपका ध्यान एनएचएआई के प्रावधानों की तरफ भी दिलाना चाहुँगा, जिनके तहत सुगम सुविधाजनक बाधा रहित तथा टोल बूथ टाईम 10 सैकण्ट होने का नियमों का प्रावधान है । अजमेर प्रवास व यात्रा के दौरान पर्यटकों एवं आम जन की इस सम्बध मे बार-बार शिकायते प्राप्त होती रहती है, जिनका निराकरण हम सब का दायित्व बनता है ।