दौसा – अभिभाषक संघ कार्यालय दौसा के सभी अधिवक्ता गणों द्वारा जनरल बॉडी की मीटिंग शनिवार कोर्ट परिसर में रखी गई। जिसमें 2022- 23 के आय व्यय के संबंध में कोषाध्यक्ष अभिनंदन गुप्ता द्वारा हिसाब पेश किया गया।
वर्ष 2022 – 23 की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी अधिवक्ताओं की सहमति से जनरल बॉडी में सर्वसम्मति से जगजीवन राम बेरवा को जिला अभिभाषक संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं विक्रमसिंह डोई को सर्वसम्मति से जिला अभिभाषक संघ का सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने दोनों निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहना कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।