दौसा – पुलिस थाना नांगल राजावतान की बड़ी कार्यवाही करते अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। चोरी का माल खरीदने वाले एक अभियुक्त को ईटावा उत्तप्रदेश से गिरफतार करने में सफलता हासिल की खरीदे गये चोरी के माल दो सोने की रखड़ी की गई बरामद की है। थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नागल राजावतान में आभूषण की दुकान में हुई चोरी के प्रकरणों में वांछित आरोपीयों की गिरफ्तारी कर चोरी का माल खरीदने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के माल सोने की दो रखड़ी वजनी 40 ग्राम को बरामद करने में सफलता हासिल की गिरोह के पांच मुलजिमान पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं जिनसे राजस्थान, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की अनेक वारदातों का खुलाशा हुआ था।
24 अपैल को परिवादी चन्द्रप्रकाश सोनी द्वारा थाने में रिपोर्ट पेश की मेरी आभूषण की दुकान नांगल राजावतान में स्थित है जिस पर तीन अज्ञात महिलाओ द्वारा आभूषण देखने के बहाने से बातों में उलझाकर दो सोने की रखडी वजनी 40 ग्राम चोरी करके ले गयी जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। गिरोह में तीन महिलाएं और दो व्यक्ति होते है जो प्राईवेट वाहन से पहले सोने-चांदी की दुकानों की रैकी करते है तथा रैकी के उपरांत इस प्रकार की दुकान को टारगेट करते है जहां अकेला व्यक्ति दुकान पर मौजूद हो तीनों महिलाएं उक्त सोने-चांदी की दुकान पर जाकर सोने चांदी के जेवरात खरीदने के बहाने दो महिलाएं दुकानदार को बातों में उलझाकर रखती है तथा तीसरी महिला जैवरात की चोरी की वारदात को अंजाम देती है तथा वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद अपने साथीयों को फोन कर दुकान के करीब 100-200 मीटर दूर बुलाकर प्राईवेट वाहन से तुरंत फरार हो जाते हैं तथा चुराये गये माल को ओरई, ईटावा तथा भीण्ड में बेच देते हैं।
गठित टीम द्वारा चोरी की घटना के संबंध में पूर्व में गिरफ्तारसुदा मुलजिमान से चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को परम्परागत पुलिसिंग व आधुनिक तकनीक, सीसीटीवी फुटेज का प्रयोग करते हुऐ चोरी का माल खरीदेन वाले अभियुक्त को साईबर सैल दौसा व प्राप्त रिकार्ड के आधार पर व मुखबिर खास की इतला पर मुलजिम को ईटावा उत्तरप्रदेश से गिरफतार कर जे.सी. भिजवाया गया व प्रकरण का चोरी गया माल दो रखडी सोने की 40 ग्राम वजनी बरामद करने में सफलता हासिल की। गिरफतार राजपाल उर्फ सोनू पुत्र ब्रजेश जाति यादव उम्र 28 साल निवासी पेंच मौहल्ला रामलीला रोड ईटावा पुलिस थाना कोतवाली जिला इटावा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। प्रकरण के सम्पूर्ण खुलासे व मुलजिमान की गिरफ्तारी में जगमालसिंह कांस्टेबल साईबर सैल दौसा की विशेष भूमिका रही ।
पूर्व में गिरफ्तारसुदा मुलजिमान-
सीता देवी पत्नी स्व० बृजेन्द्र कुमार जाति दोहरे उम्र 46 साल निवासी कन्हईपुरा पक्का बाग वार्ड नं0 08 ईटावा पुलिस थाना कोतवाली ईटावा जिला ईटावा उत्तरप्रदेश , सावित्री देवी पत्नी शिवराम सिंह जाति दोहरे उम्र 50 साल निवासी गुलालपुरा कर्वा बुजुर्ग पुलिस थाना वकेवर जिला ईटावा उत्तरप्रदेश, राजरानी देवी पत्नी भारतसिंह जाति दोहरे उम्र 49 साल निवासी हिंगूटिया महेवा पुलिस थाना वकेवर जिला ईटावा उत्तरप्रदेश, मनोज कुमार पुत्र स्व० श्री महेन्द्र सिंह जाति दोहरे उम्र 37 साल निवासी पडीन दरवाजा मौहल्ला औरेया पुलिस थाना औरेया हाल निवासी ब्लॉक चौराया, हरीगंज बाजार, अछल्दा थाना औरेया जिला औरेया उत्तरप्रदेश जिला औरेया उत्तरप्रदेश, अजय कुमार पुत्र स्व० जागेश्वर दयाल जाति दोहरे उम्र 36 साल निवासी 59जी, महेशपुर सिकन्दरा पुलिस थाना अमराहट जिला कानपुर देहात उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया जाचूका है।