तारानगर. शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा तारानगर उपखंड के सभी राजस्व ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में महात्मा गांधी सेवा प्ररकों को एक वर्ष के लिए चयन के लिए साक्षात्कार 09 सितंबर से पंचायत समिति तारानगर परिसर में शुरू होंगे।
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सयोंजक लीलाधर जोशी ने बताया कि 09 सितंबर को तारानगर नगरपालिका के वार्ड 1 से 35 तक, अलायला, आनन्दसिहपुरा, बांय, बनियाला, भालेरी, भनीण, बुचावास 11 सितंबर को ढाणी कुम्हारान, ढिंगी, धिरवासबड़ा, धीरवास छोटा, गाजुवास, हड़ियाल, झाड़सर छोटा, झाड़सर कांधलान, झोथड़ा, कालवास, खरतवासिया, कोहिना, लुणास, मेघसर, मिखाला तथा 12 सितंबर को नेठवा, पण्डरेउ ताल, पूनरास, रैयाटूण्डा, राजपुरा, रेड़ी, साहवा , सारायण, सात्युँ, सोमसीसर, तोगावास के समस्त आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार पंचायत समिति परिसर तारानगर में सुबह 09.30 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित किए जांएगे।