खिरोड़ में करीब 2 दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

ram
नवलगढ . नवलगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिरोड़ में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किए मैराथन लोकार्पण व शिलान्यास कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर डीजे के साथ निकली स्वागत रैली रैली में ट्रेक्टर, वाहन, मोटरसाइकिल रहे शामिल, रास्ते में जगह-जगह बुलडोजर से हुई पुष्पवर्षा विधायक डॉ. शर्मा ने स्वागत मार्ग के सभी मंदिरों में लगाई धोक
विधायक डॉ. शर्मा ने खुद चलाया ट्रेक्टर
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, “खिरोड़ सीएचसी में विधायक कोष से खर्च होंगे 20 लाख रुपए”
“चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की नींव में रही पिछली गहलोत सरकार में शुरु की गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा-जांच योजना””खिरोड़ में किया वादा निभाया, विज्ञान संकाय और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश शुरु” क्याल, शाह, खेतान और भारुका परिवार समेत सभी भामाशाहों का खिरोड़ के विकास कार्यों में योगदान चिरस्मरणीय”नवलगढ़ के साइंस पार्क में विद्यार्थियों को जरुर जाना चाहिए”जनता का शासन जनता के लिए और जनता के द्वारा ही होता है”
“शहर, गांव, ढाणी ही नहीं एक-एक वार्ड में विकास कार्य हो रहे” सरपंच महावीर भामू ने कहा- “विधायक डॉ. शर्मा की वजह से खिरोड़ में भरपूर विकास कार्य हुए” विधायक डॉ. शर्मा ने 4 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया भव्य लोकार्पण
विधायक डॉ. शर्मा ने खिरोड़ से सेवानगर, सरस्वती स्कूल से बेरी सीमा, परवालों की ढाणी से मिठारवालों की ढाणी, बसावा से खिरोड़ (धूकळराम गढवाल की ढाणी), खिरोड़ (लाल कुआं) से झाझड़ नीम की ढाणी बेरी सीमा, खेड़ली जोहड़ी से खिरोड़, तुर्कानी जोहड़ी से नवलगढ सीमा, कैमरी की ढाणी से बेरी सीमा, खिरोड़-मिठारवालों की ढाणी सड़क से पुरोहितों की ढाणी वाया काजला की ढाणी, कुल्हरियों की ढाणी, ब्राह्मणों की ढाणी तक, गढ़वालों की ढाणी से सीकर सीमा वाया राजेश की ढाणी तथा दक्षिणी कुएं से कुशलपुरा सीमा तक सड़क निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण साथ ही भारुका स्कूल की क्रमोन्नति, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, भारुका स्कूल में टीन शेड, श्री आरपी क्याल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरोड़ में विज्ञान संकाय व फर्नीचर का किया उद्घाटन सीएचसी दानदाता भारुका फाउंडेशन का विधायक डॉ. शर्मा ने किया सम्मान
कार्यक्रम में उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, जिपस बजरंगलाल जांगिड़, गुंगारा सरपंच सतपाल‌ धींवा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, रामचंद्र यादव, पीडब्लूडी एक्सईएन बहादुर सिंह, चिराना उपसरपंच मो. इकबाल, श्रवण निवाई, पूरणसिंह छीलरी, राजेश दूत बसावा,  सीएचसी प्रभारी डाॅ. महावीर, पूर्व सरपंच गोरुराम ख्यालिया, सतीश शर्मा, सीताराम शर्मा, शिक्षाविद् चौथमल कुलदीप, भगवान सिंह, नथमल मीणा, योगेंद्र मेड़तिया, हबीब चोपदार, दिनेश शाह, शब्बीर धोबी, रामनिवास शेषमा, मदन गुर्जर, नरोत्तम शर्मा, बीरबल राम, महावीर थोरी, मोहनलाल भारुका, कन्हैयालाल शर्मा, इमरान खान, सांवतराम गुर्जर, कैलाश शेषमा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *