
पावटा । कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत लाडा का बास में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की धारा 17 एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमों की लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानों के अनुसार शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग सामाजिक लेखा परीक्षा जवाब दे एवं पारदर्शिता सोसाइटी की प्रथम एवं द्वितीय छ माही का सामाजिक अंकेक्षण कार्य श्रीमती सरोज देवी सरपंच ग्राम पंचायत की अध्यक्षता में हुआ। लोकपाल रामवतार, ग्राम विकास अधिकारी विष्णु जाट, कनिष्ठ सहायक मालीराम, सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव, ब्लॉक ऑडिटर मनोज कुमार चावला, ग्राम ऑडिटर विमलेश यादव, अभिषेक कुमावत, राहुल टेपण, मनीष सैन, हर्ष कुमावत, वार्ड पंच अमित यादव समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।