कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं संबंधी बैठक में दिए निर्देश
बारां। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जनसुनवाई के सभी लंबित प्रकरणों पर संबंधित विभाग ध्यान देकर इनका तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए लंबित प्रकरणों के सत्यापन का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल सके। उन्होंने समाज कल्याण विभाग एवं स्थानीय निकायों के अधिकारियों को पेंशन संबंधी लंबित प्रकरणों के शीघ्र सत्यापन के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सीएमओ से प्राप्त लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियोें को निर्देश देते हुए कहा गया कि वे अपने विभाग अपनी आईडी पर देखंे और प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करे। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी विभाग में कोई भी लंबित प्रकरण नहीं रहे और पात्र व्यक्तियों को पूर्ण लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने बारिश के कारण सड़कों में हुए गढ्ढांे को तत्काल ठीक करने के निर्देश भी दिए।
बैठक अस्पतालों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं की उपलब्धता और जांच के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, फसल बीमा योजना सहित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के तहत जिले में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।