बारां। बारां ब्लॉक में 5 अगस्त से शुरू होने वाली ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए संबंधित पीईईओ व क्लस्टर प्रभारियों को खिलाड़ियों के लिए टी शर्ट का वितरण सोमवार से प्रारंभ किया गया। सीबीईओ गणपत लाल वर्मा व एसीबीईओ अमृतलाल ने बताया कि बारां ब्लॉक में कुल 24 हजार 662 टी शर्ट का वितरण किया जाना है। कोटा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पहले दिन बड़ा, बटावदा, कोयला, कोटडी सूंडा, करनाहेडा, लिसाडिया, इकलेरा, माथना, सुंदलक, मियाडा, थामली, सीमली, तिसाया के पीईईओ को टी शर्ट का विरतण किया गया।
ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक के लिए टी शर्ट वितरण शुरू
ram