बीकानेर। शहर की कोटगेट थाना पुलिस ने घरों से नकदी व आभूषण चुराने के मामले में एक युवक गोगागेट नायकों का मोहल्ला निवासी प्रेम (29) को गिरफ्तार किया है।
वहीं दो नाबालिग को निरुद्ध किया है। आरोपी युवक को कल रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा है। वहीं दोनों नाबालिगों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें बाल संप्रेषण गृह भिजवाया गया है।
यूं आए पकड़ में
कोटगेट थाना क्षेत्र के बीदासर बारी निवासी सुरजाराम के घर से चोर नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। पीड़ित ने गत 16 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी। कार्यवाहक थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार, एएसआई रामफुल मीणा, हवलदार सुनील यादव, सिपाही सोनू शर्मा, धारासिंह एवं ताराचंद की विशेष टीम गठित हुई। टीम ने क्षेत्र में लगे 19 से अधिक कैमरों को खंगाला और आरोपियों को चिन्हित किया। पुलिस ने पहले एक नाबालिग से पूछताछ की, तो उसने चोरी का राज उगल दिया। इस पर पुलिस ने एक और नाबालिग व मुख्य आरोपी को दबोच लिया।
घरों में चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध
ram