टोंक । जिले के बरौनी थाना क्षैत्र के ग्राम चिरोंज में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर पति-पत्नी सहित एक बालिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना बरोनी का जाप्ता मोके पर पहुंचा, जहां दो गम्भीर घायलों को सआदत अस्पताल में मेडीकल कराकर भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुनीता चौधरी अपने पति के साथ खेत पर काम कर रहे थी, उसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर रिश्ते में उनका भांजा 8-10 लोगों के साथ वहां पहुंचा और लाठीयों से दम्पत्ति पर हमला कर दिया, जिसमें दम्पत्ति सहित एक बालिका घायल हो गई। थानाधिकारी बरोनी हरीराम ने बताया कि पुलिस थाना बरौनी में मामला दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी राजू पुत्र शिवजीलाल जाट निवासी सिरोही थाना बरोनी एवं धनराज पुत्र श्योजीराम जाट निवासी गोपालपुरा थाना दतवास को गिरफ्तार किया गया है।
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी एवं बालिका गंभीर रूप से घायल
ram