खारपा कला में महंगाई राहत शिविर: कार्यवाहक एसडीएम दिनकर ने किया निरीक्षण , व्यवस्थाएं देख गदगद हुएलोगों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्साह नजर आया।

ram


झालावाड़ .जिले की सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारपा कला के सरकारी स्कुल परिसर पर मंगलवार को दुसरे दिन महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ.


कार्यवाहक एसडीएम जतिन दिनकर ने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन संग अभियान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।व्यवस्थाएं देख एवं भीड़ को देखकर गदगद हुए.कैम्प में मुख्यमंत्री की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, बिजली राहत, पेंशन, उज्जवला योजना सहित बहु आयामी जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 3770 रजिस्ट्रेशन हुए। महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने की ग्रामीण महिला पुरुषों की खासी भीड़ रही लोगों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्साह नजर आया।


गारंटी कार्ड का किया वितरण:-महंगाई राहत कैंपों के दौरान
कार्यवाहक एसडीएम जतिन दिनकर,विकास अधिकारी संजय प्रतिहार, सरपंच चद्रकला बाई पाटीदार , सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार ,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष नेपाल सिंह , अतिरिक्त विकास अधिकारी सतेंद्र जैन, नायब तहसील दार जगदीश सिंह झाला, पुर्व पंचायत समिति सदस्य ईश्वर सिंह,कृपाल सिंह , युवराज पाटीदार आदि के द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। 19 विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *