सीकर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा जी-20 सम्मेलन जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत विद्या भारती तोदी नगर कैम्पस में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक गोपाल सिंह राठौड़ ने जी-20 पर आए हुए सभी व्यक्तियों को बताया की भारत सरकार द्वारा इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है इसमें आमजन को शामिल करने के तहत भारत सरकार द्वारा जन भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इसके अन्तर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जनभागीदारी कार्यक्रम के छठवें दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन तोदी नगर स्थित विद्या भारती बी.एड. कॉलेज मे किया गया जिसमें भारत की जी-20 भागीदारी पर चर्चा व वर्तमान में मोबाइल टेक्नोलॉजी के उपयोग व दुरुपयोग पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान का स्टाफ, विद्या भारती बीएड कॉलेज का स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान का समस्त स्टाफ, विद्या भारती बी.एड. कॉलेज एवं एस.टी.सी. कॉलेज ने स्टाफ ने भाग लिया।