
वैर . गुरु पूर्णिमा का पर्व जगह-जगह श्रद्धा के साथ मनाया गया जहां शिष्यों ने श्रद्धा पूर्वक अपने गुरुओं का माल्यार्पण कर चरण वंदना की ,गुरुजनों ने भी अपने शिष्यों को भरपूर आशीर्वाद दिये , बाबा मनोहर दास के धूना पर श्रद्धालुओं ने हवन कर प्रसाद वितरण किया, वहीं शुक्ल जी के मंदिर पर रामचरितमानस का पाठ हुआ एवं श्रद्धालुओं ने हवन में सुख शांति के लिए आहुति दी, शिष्यों ने गुरु रमेश चंद्र शुक्ल एवं हरि शंकर शुक्ल का साफा बांधकर माल्यार्पण किया तथा उपहार भेंट किए, गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ वैर पर गुरु पूर्णिमा का पर्व अपार हर्ष उल्लास के साथ पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के द्वारा पूर्ण आहुति के साथ मनाया गया जिसमें भारत देश में आतंकवाद समाप्त हो एवं हमारे देश के सैनिकों को ऊर्जा मिले सभी व्यक्ति प्रसन्न रहें इस भावना के साथ विशेष आहुतियां लगवाई गई दो बहनों ने गुरु दीक्षा ली व एक बहन धाबाई का पुंसवन संस्कार किया गया पांच कुंडीय यज्ञ में 3 पारियां चली जिसमें करीब 300 गायत्री परिजनों ने भाग लिया इसके बाद शांति पाठ के द्वारा समापन किया गया व सभी को प्रसाद वितरण किया गया सभी परिजनों को वृक्षारोपण करने का संकल्प कराया गया,