सीकर। कांग्रेस कार्यकर्ता गोविंद पटेल को राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने राजस्थान युवा महोत्सव का सीकर जिला समन्वयक बनाया है। आज युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने सीकर जिला कलेक्टर को आदेश जारी कर बताया कि गोविंद पटेल युवा महोत्सव के रूप में कार्य करेंगे। वहीं गोविंद पटेल ने जिम्मेदारी मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी की गोविंद सिंह डोटासरा ओर राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा का ट्वीट कर आभार जताया हैं साथ ही पटेल ने विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है मैं उन्हें बखूबी निभाएंगे। सीताराम लांबा ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणाओं के समय बाद एवं प्रभावी सफल क्रियान्वयन हेतु सीकर जिले में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे राजस्थान युवा महोत्सव में गोविंद पटेल समन्वय का काम करेंगे।गौरतलब है कि गोविंद पटेल सीकर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई साल से राजनीति में सक्रिय है। है जो कांग्रेस में सोशल मीडिया सहित कई बड़े पदों पर काम कर चुके हैं। साथ ही वर्तमान में सीकर जिला कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता के पद पर कार्य कर रहे है। नई जिम्मेदारी पर पटेल का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी अपने दायित्व को बखूबी तरीके से निभाएंगे।
गोविंद पटेल बने राजस्थान युवा बोर्ड महोत्सव के जिला समन्वयक
ram