बयाना। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बामडा कॉलोनी उपाध्याय भवन पर जाकर सभी ने अपने गुरु पंडित नंदकिशोर उपाध्याय जी को माला पुष्प फल फूल अर्पित कर उनके चरणों में नमन वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया पंडित जी ने इस मौके पर कहा कि आदमी को हमेशा सत्य पर चलना चाहिए अपने निष्ठा कर्म को करते हुए गुरु द्वारा दिए हुए मंत्र का जाप करना चाहिए पंडित जी ने कहा कि अपना मनुष्य उद्धार चाहता है अपने जीवन को सफल बनाना चाहता है तो हर मनुष्य को अपना एक गुरु जरूर बनाना चाहिए उसी से गुरु दक्षिणा लेकर गुरु मंत्र का जाप करते हुए अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
One attachment • Scann