गायत्री परिवार द्वारा समर्पण पर्व के रुप में मनाई गई गुरु पूर्णिमा…

ram

गुरु पूजन, यज्ञ, संस्कार, दीप-यज्ञ एवं भक्ति संगीत संध्या का हुआ आयोजन…

बीकानेर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में गुरु पूर्णिमा समर्पण पर्व के रुप में मनाई गई।
गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिजनों द्वारा चौबीस घंटे गायत्री मंत्र का अखंड जप किया गया। सोमवार को प्रातः गायत्री माता, गायत्री परिवार संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, सावित्री माता तथा कुण्डलिनी माता का विशेष श्रंगार कर महा आरती का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य करनीदान चौधरी द्वारा गायत्री यज्ञ में साधकों एवं परिजनों द्वारा विशेष आहुतियां दिलवाई गई। यज्ञशाला में गुरु दीक्षा, यज्ञोपवीत, विद्यारंभ एवं पुसंवन संस्कार निःशुल्क करवाये गये।

शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रज्जवलित दीपक के माध्यम से गुरु गायत्री मंत्र से विशेष आहुतियां दी गई। भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें संगीतमय युग गीतों का गायन किया गया। पवन कुमार ओझा द्वारा गुरु मेरी पूजा गुरु गोविंद… गायन प्रस्तुत किया। देवीशरण शर्मा द्वारा “ज्योतिर्मय भगवान हमारा जीवन ज्योतिर्मय हो” की मनमोहक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व शोभा सारस्वत ने गणेश वंदना की।
जिला समन्वयक करनीदान चौधरी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव इस बार समर्पण पर्व के रुप में मनाया जा रहा है जिसमें गायत्री परिजन अपनी उपासना, साधना, आराधना तथा समयदान कर समर्पण क्षमता को निरन्तर बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *