ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 6 जुलाई को

ram

उपखण्ड स्तर पर गुरूवार 13 तथा जिला स्तर पर 20 जुलाई को होगी जनसुनवाई

अजमेर। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 6 जुलाई  तथा उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 13 तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।

लोक सेवाओं की सहायक निदेशक  देविका तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त 325 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर माह के प्रथम गुरूवार 6 जुलाई को आयोजित वीसी के माध्यम से की जाएगी। इस जनसुनवाई की उच्च स्तर से मॉनिटीरिंग की जाएगी। राज्य की  मुख्य सचिवती ऊषा शर्मा द्वारा उपखण्ड क्षैत्र पीसांगन की बुधवाड़ा, नसीराबाद की झड़वासा तथा अजमेर की गोडियावास ग्राम पंचायतों का वीसी के माध्यम से पर्यवेक्षण किया जाएगा।

        उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 13 तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई  तृतीय गुरूवार 20 जुलाई को की जाएगी। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड अजमेर की कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र, टॉडगढ़, रूपनगढ, किशनगढ एवं पुष्कर की उपखण्ड कार्यालय में, उपखण्ड केकड़ी, सरवाड, सावर, मसूदा, भिनाय, अंराई एवं पीसांगन की सम्बन्धित पंचायत समिति में तथा उपखण्ड ब्यावर की जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा में होगी। नसीराबाद उपखण्ड की जनसुनवाई के लिए श्रीनगर पंचायत समिति का स्थान निर्धारित किया गया है। जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *