जमवारामगढ़. आंधी तहसील कार्यालय अधीनस्थ कार्यरत भू अभिलेख निरीक्षक सर्कल नीमला व बहलोड हल्का पटवारी रामकरण मीणा को निलंबित करने पर गिरदावर व पटवारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बुधवार को एसडीएम चिमनलाल मीणा के खिलाफ मोर्चा मोर्चा खोल दिया। जमवारामगढ़ एवं आंधी तहसील के समस्त गिरदावर व पटवारी एसडीएम कार्यालय के गेट के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इससे पूर्व पटवारियों ने कलेक्टर को भेजे गए ज्ञापन में एसडीएम चिमनलाल मीणा पर दोनों कार्मिकों को दुर्भावनावश निलंबित करने का आरोप लगाया था। भू अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों ने बताया की दोनों कार्मिकों को बहाल करने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
*यह था मामला* पटवारियों ने बताया की उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट जयपुर दक्षिण के आदेश क्रमांक दिनांक 27/6/2023 की पालना में एवं दिनांक 28/6/2023 के उपखंड मजिस्ट्रेट एवं कार्यालय तहसीलदार आंधी के आदेश की पालना में राजस्व ग्राम टोडालडी के खसरा नंबर 494,495, 104, 102,103 मुकदमा नंबर 43/2023 के तहत पत्थरगढ़ी के आदेश प्राप्त हुए थे। उक्त आदेशों की अनुपालना में दिनांक 30/6/2023 को गठित राजस्व टीम पत्थरगढ़ी की कार्यवाही हेतु मोके पर पहुंची। मोके पर पहुंचकर टीम पुलिस जाब्ता का इंतजार करने लगी। टीम को दूरभाष पर पुलिस उपाधीक्षक एवं नायब तहसीलदार आंधी द्वारा पुलिस जाब्ता अनुपलब्ध होने की सूचना मिली। साथ ही टीम को उच्चाधिकारी द्वारा दूरभाष पर पत्थरगढ़ी की कार्यवाही स्थगित करने बाबत कहा गया। उक्त उच्चाधिकारी के आदेश की पालना में टीम पुनः तहसील कार्यालय आंधी में आ गई। कुछ ही समय पश्चात एसडीएम जमवारामगढ़ द्वारा भू अभिलेख निरीक्षक सर्कल नीमला गिर्राज प्रसाद शर्मा व बहलोड हल्का पटवारी रामकरण मीणा को अकारण ही निलंबित कर दिया गया जो की उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है। जिसको लेकर भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों में भारी रोष है।