ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के लिये अधिकारी नियुक्त
दौसा – राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह प्रथम गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 06 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 06 जुलाई गुरूवार को जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित जनसुवाई के लिये जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई का निरीक्षण करेगें तथा मौके पर लोगों की समस्याये सुनकर उनका निराकरण करवाने का कार्य करेगें।