जमवारामगढ़. ग्राम पंचायत रामपुरा वास रामगढ़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन को लेकर शुक्रवार को पंचायत भवन में आम सभा का आयोजन स्थानीय सरपंच की अध्यक्षता में किया गया। जमवरामगढ़ प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर की उपस्थिति में सर्व सम्मति से संचालक मंडल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें गोबिंद पोसवाल अध्यक्ष, हनुमान सहाय पोसवाल उपाध्यक्ष, गोवर्धन, शीला देवी, कल्ली देवी, रामसिंह, भगवान सहाय, हेमपाल, जितेंद्र, मदनलाल एवं छीतर मल को निर्विरोध सदस्य चुना गया।
इस दौरान प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर, स्थानीय सरपंच भोंरी देवी मीणा, जमवरामगढ़ सहकारिता ब्लाक अधिकारी संतोष गहलोत, आंधी सहकारिता ब्लाक अधिकारी दीपसिंह, लाली व्यवस्थापक मुकेश कुमार शर्मा, सहायक व्यवस्थापक ताराचंद शर्मा, लाली ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रामफूल गुर्जर, इंद्रगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य सीताराम गुर्जर, समाजसेवी सुरज्ञान फागणा, भोजाराम पोसवाल, रामजीलाल पोसवाल, जोंहरीलाल पोसवाल एवं कालूराम पोसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे