टोंक । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन शाखा टोंक द्वारा शुक्रवार को स्थानीय गांधी गो-शाला में वट-सावित्री अमावस्या के पुण्य पर्व के अवसर पर ग्यारहवीं गो-सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संगठन की महिला जिला उपाध्यक्ष निर्मला मेहता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गो-सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सनातन धर्म प्रेमियों को गो-सेवा, गो-रक्षा एवं गो-पालन को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होने कहा कि इससे जीवन की सभी रुकावटें दूर होती है तथा जीवन में सफलता एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।
संगठन द्वारा प्रति माह की जाने वाली इस गो-सेवा में संगठन संरक्षक भगवान दास अजमेरा, शहर अध्यक्ष भगवान भण्डारी, अशोक जैन छाबड़ा, रमेश जैन गट्टी, राजेश जैन, मुरारी लाल, अखिल जैन, शरद कहालिया, सोमिल विजय, महिला जिलाध्यक्ष स्नेहा बम्ब, जिला महामंत्री ऋचा सिंघल, संगठन संरक्षिका सीता सिंघल, संयोजिका अलका भण्डारी, सांस्कृतिक मंत्री अवंतिका जैन, मोना जैन, जानकी काहल्या, मंजू जैन गट्टी, उर्मिला जैन छाबड़ा, डॉ. अर्चना सिंघल आदि ने गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाकर गो-वंश की सेवा की।