गायत्री विद्यापीठ का 12वी साइंस बोर्ड परीक्षा  का परिणाम 100%रहा 

ram
नवलगढ़. नवलगढ़ शिक्षा एवं सेवा को समर्पित संस्कारों की जन्मभूमि, झाझड रोड़ स्थित गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ का कक्षा 12 वी साइंस बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100% रहा।
वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि गायत्री विद्यापीठ का हर वर्ष की तरह इस बार भी 12 बोर्ड साइंस का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। कुल विद्यार्थी – 18 थे,सभी 18 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी  से सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय परिवार में खुशी और उल्लास का माहौल।
संदीप सैनी 89.20%, पायल सैनी 85.80%, विनीत सैनी 83.80%, मोनिका ढाका 83.40%, निकिता ढाका 81.80%, पूजा ढाका 81.20%, मुस्कान सैनी 80.80%, नीतू ढाका 80.40%, आयुष राजोरिया 79.40%, क्रिश सांखला 77.40%, विनोद गुर्जर 76.60%, राहुल सैनी 76.00%, दीपांशु सैनी 75.00%, अभिषेक चावला 74.20%, निखिल चावला 71.40%, नवदीप दायमा 71.40%, अंकित असवाल 70.40%, मनीष नायक 70.00% सभी विद्यार्थियों के फर्स्ट डिवीजन। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता ,प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने की ।
अतिथियों ने  विद्यार्थियों को साफा व माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा प्रधानाचार्य  कृष्ण कुमार दायमा  एवं विद्यालय परिवार को दिया। ।
विशिष्ट अतिथि व्याख्याता रणवीर सिंह ने विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन दिया और कहा की गायत्री विद्यापीठ की संपूर्ण टीम का बहुत बड़ा योगदान है , सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम को 7:30 बजे तक 12 घंटे की नियमित रूप से कठोर अध्ययन करवा कर एक तरह से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास किया है गायत्री परिवार ने ,साधुवाद के पत्र है। ज्योति दायमा ने  सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय की व्यवस्थापिका संतोष दायमा, व्याख्याता रणवीर सिंह राव,कैलाश सैनी,राजेश कुमार चौहान,विद्याधर सांखला,संगीता पायल, महीपाल सैनी,मनीष मील,चंचल सिंह,सपना सैनी,अर्जुन गहलोत,गजानंद दर्जी एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *