बीकानेर। विद्यार्थियों के हर दृष्टि से विकास को ध्यान में रखते हुए परम श्रद्धेय स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के मार्ग-दर्षन एवं वर्तमान अधिष्ठाता स्वामी विमर्षानन्दगिरि की अध्यक्षता में लगभग पिछले 23 वर्षों से गीता श्लोक स्मरण परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है जिसके फलस्वरूप इस परीक्षा से अब तक लाखों विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं उसी कड़ी में 24वीं गीता श्लोक स्मरण परीक्षा 26 नवम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक श्रीलालेष्वर महादेव मन्दिर, षिवमठ, षिवबाड़ी, बीकानेर में आयोजित होगी।
आयोजन समिति के कन्हैयालाल पंवार ने परीक्षा का संक्षिप्त विवरण देते हुए बतलाया है कि इस परीक्षा में श्रीमद्भगवद्गीता क्रमांक 20, गीताप्रेस, गोरखपुर अथवा मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा प्रकाशित गीता-पुस्तक एवं नीतीशास्त्र से चयनित श्लोकों के आधार पर परीक्षा होगी। इस परीक्षाा संबंधित सामग्री शाला प्रभारी को क्षेत्रीय प्रभारियों द्वारा उपलब्ध करवा दी जायेगी। परीक्षा में बैठने वाले प्रति विद्यार्थी को शुल्क 5 रू. के साथ निर्धारित दिनांक 3 नवम्बर 2023 से पहले फीस एवं आवेदन पत्र जमा करवाना शाला प्रभारी सुनिश्चित करेगें।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी का परिपत्र क्षेत्रीय परीक्षा प्रभारियों द्वारा संबंधित विद्यालयों को निर्धारित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध करवाने साथ ही परिपत्र उपलब्ध करवा दिया जायेगा। गीता श्लोक स्मरण परीक्षा की सूचना 30.10.23 तक क्षेत्रीय परीक्षा प्रभारी को उपलब्ध करवावेे ताकि वे निर्धारित दिनांक 3 नवम्बर 2023 तक सूचना गीता ज्ञान परीक्षा नियंत्रण कक्ष में जमा करवा सके।