छात्राओं ने आकर्षक मेहंदी रचाकर किया मतदाताओं को जागरूक निकाली जागरूकता रैली

ram


बारां। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता के निर्देशानुसार स्वीप अंतर्गत जिले भर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के मार्गदर्शन में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र केलवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहरिया आश्रम छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली को स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, विद्यार्थी ’उम्र 18 खुशी मनाएं, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं’ नारे का उद्घोष करते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गाे से निकले, वही प्रभारी भार्गव ने सहरिया समुदाय एवं उपस्थित जन समूह को मतदान की शपथ शपथ दिलाते हुए आधार तिथि 1 अक्टूबर की जानकारी तथा मतदाता सूची में ऑफलाइन एवं वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी दी, साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देते हुए उन्हें नोटा बटन एवं मॉक पोल करवा कर विविपेट की पर्ची दिखवाकर फैली भ्रांतियों का निवारण किया,वही इस दौरान ग्राम वासियों ने गतिमान मानव श्रृंखला बनाकर वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर देंगे हम नारा लगाकर आमजन को प्रेरित किया।
इस दौरान राजकीय सहरिया कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने अपने हाथों पर आकर्षक मेहंदी से उम्र अट्ठारह खुशी अपार ,नाम जुड़ेगा पहली बार ’’मेरा वोट मेरा अधिकार’’, ’’बढ़ाये कदम दिखाए वोट का दम’’ जैसे जागरूकता के संदेश लिखकर मतदाताओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में वार्डन अनिता मीणा, स्वीप सदस्य राजेन्द्र शर्मा, महिपाल सिंह, पियूष सहरिया एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *