खेल को खेल की भावनाओं से ही खेले :- बीडीओ चौधरी

ram
जोर आजमाइश के बाद महिला कबड्डी फाइनल में पहुंची सेंसड़ा टीम , पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में हुआ मैच, दर्शकों का हुजूम लगा
रियांबड़ी । ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मैच राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को भी कंटेस्ट मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमों में मामूली विवाद को लेकर खेल रुक गया । पुलिस व प्रशासन सहित आयोजन कमेटी द्वारा समझाइश के बात मैच पुनः शुरू हो पाया । बीडीओ हापुराम चौधरी, सीबीईओ प्रहलाद राम , थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी सहित आयोजन कमेटी के प्रयासों से मैच होने पर सहमति बनी । ब्लॉक स्तर पर महिलाए प्रतियोगिता में सैंसड़ा ग्राम पंचायत ने अपना दमखम दिखा कर कबड्डी में फाइनल में पहुंची और सामने टीम जसवंताबाद को 5 पॉइंट से मुकाबला हारना पड़ा। याद रहे ग्राम पंचायत सैंसड़ा की टीम की ओर से इस राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का सबसे रोचक मुकाबला कबड्डी मैच में देखने को मिला जिसमें पुलिस चौकी इंचार्ज भवरलाल चौधरी, विकास अधिकारी हापू राम चौधरी , सीबीईओ प्रहलाद राम की मौजूदगी में मैच दुबारा शुरू हुआ। इस मैच में दर्शकों में बहुत उत्साह और जोश देखने को मिला । खेलकूद प्रभारी कैलाश लामरोड ने बताया कि अभी सेंसड़ा ग्राम पंचायत की टीम कबड्डी पुरुष टीम सेमीफाइनल पहुंच चुकी है तथा महिला वर्ग की खो-खो फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वहीं महिला फुटबॉल में फाइनल में पहुंच चुकी है पुरुष फुटबॉल टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है ।सेंसड़ा पुरुष टेनिस बॉल व क्रिकेट टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है । उल्लेखनीय है कि सैसड़ा ग्राम पंचायत इस ब्लॉक स्तरीय मैचों में भी सभी खेलों में जबरदस्त अपना प्रदर्शन करते हुए रिया बड़ी ब्लॉक स्तर पर अपना पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दबदबा कायम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *