जयपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गैंगवार

ram

जयपुर के रामनगरिया इलाके में पुरानी रंजिश के चलते बुधवार रात 7 नंबर बस स्टैंड के पास गैंगवार हो गई। संदीप जीवली गैंग के बदमाशों ने महेन्द्र जोगी व सोहन उर्फ सोनू मीणा के साथ मारपीट करके सिर फोड़ दिया और सरिए व डंडों से उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। वारदात के बाद बदमाश कार में सवार होकर भाग गए। झगड़े के बाद लोगों ने फायरिंग होने की सूचना दी तो आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया।
फायरिंग की सूचना मिलने पर रामनगरिया, प्रताप नगर व सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गंगापुर निवासी महेन्द्र जोगी व सोहन उर्फ सोनू को जयपुरिया अस्पताल भिजवाया। पुलिस की जांच में फायरिंग होने की पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस ने फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
सांगानेर एसीपी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार रात 10.30 बजे 7 नंबर बस स्टैंड पर उमराव होटल के पास फायरिंग होने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर देर रात तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है। यहां पर संदीप जीवली और मुन्नी राज मीणा उर्फ मुन्नी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर महेन्द्र जोगी की कार को रुकवाया, जिसमें सोहन भी सवार था। बदमाशों ने कार के रुकते ही सरिए और डंडों से हमला कर दिया। हमले में कार सवार दोनों लोगों के सिर में चोट लगी है। दोनों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *