शिविर में गैरहाजिर सहायक अभियन्ता गागरिन पेयजल योजना के विरुध्द कार्यवाई करने के दिए निर्देश
लोगों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्साह नजर आया।
झालावाड़ . झालावाड़ जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत गादिया के सरकारी स्कूल परिसर में सोमवार
को महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ.जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश करावन महंगाई राहत शिविर पहुंचे. ब्लाक अध्यक्ष पुरीलाल दांगी भी शिविर में पहुंचे. दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर में उपस्थित लाभार्थियों से हाथ जोड़कऱ अभिवादन किया.उसके बाद महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उसके बाद सभी के द्वारा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे.
इस दौरान कार्यवाहक तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़,अतिरिक्त विकास अधिकारी, घनश्याम पालीवाल सरपंच प्रतिनिधि देशराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सिंह , क़ानूगों रियाज भाई,एलडीसी वासिम परवेज, भगवत सिंह समेत 16 विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजुद थे.जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश करावन ने कहा कि कैम्प में मुख्यमंत्री की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, बिजली राहत, पेंशन, उज्जवला योजना सहित बहु आयामी जन कल्याणकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन हुए। महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने की ग्रामीण महिला पुरुषों की खासी भीड़ रही लोगों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्साह नजर आया।उन्होंने ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के लिए ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में जनहित के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आमजन को जागरूक कर इन राहत शिविरों के तहत प्रमुख दस योजनाओं में पंजीकरण कराकर जाइए।शिविर के दौरान उन्होनें ने लाभार्थियों से महंगाई से राहत देने वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की जनता को पूरी तरह से राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार का एक सकारात्मक प्रयोग है जो देश में पहली बार श्री गहलोत ने किया है।
शिविर में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश करावन को किसानों द्वारा आवेदन देकर बताया कि
गागरिन सिचाई पेय जल योजना की पाइप लाइन ठेकादार द्वारा जमीन के ऊपर डालने से टुट गई जिसका जल बहकर खेतों के मार्ग में भरा गया मार्ग अवरुद्द हो गया. किसानों ने बताया की मार्ग में पानी भरा होने के चलते लगभग 200 बीघा भुमि प्रभावित होंगी. उन्होंने 2 दिन के अंदर ठीक कराने एवं शिविर में गैरहाजिर रहने वाले सहायक अभियन्ता गागरिन पेयजल योजना के विरुध्द कार्यवाई करने के निर्देश जारी किए.