सीकर। पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी बढऩे से बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने और भूख मिटाने के लिए राष्ट्रसंत क्रांतिकारी तरुण सागर जी महाराज के 56 वें जन्म दिवस के उपलक्ष पर स्मृति वन में पक्षियों के लिए परिंडा लगाने का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान प्रियंक गंगवाल,जुगल काला,करण सिंह शेखावत,वासुदेव सोनी,नरोत्तम लाल सोनी,माल सिंह राठौड़,युवा प्रभारी महावीर जांगिड़ पतंजलि,दिनेश टेलर,दीपक शर्मा,बनवारी लाल सैनी,विनोद सैनी,सीएल सैनी,महेंद्र राठौड़,पवन सैनी,संतोष पटवारी,विनोद अग्रवाल,गीता देवी,माया देवी आदि उपस्थित थे बेजुबान पक्षियों को पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी के मौसम में दाना-पानी की परेशानी ना रहें साथ ही रोज पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की है साथ ही प्रतिदिन पक्षियों के लिए परिंडो में पानी डालने की व्यवस्था नरोत्तम लाल सोनी,वासुदेव सोनी,माल सिंह राठौड़,महावीर जांगिड़ आदि ने ली।
जन्मोत्सव पर लगाए परिंडे
ram