ग्राम सहरौन हेतु निःशुल्क भूमि आवंटित

ram

धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रस्तावित ग्राम सहरौन तहसील धौलपुर की आ.ख.न. 244/4 रकबा 7.8399 मे से 7.2521 है. किस्म गैर मुमकिन पटपरा आ.क.न. 58 रकबा 1.9094 है0 में से 7.2529 है0 आ.ख.न. 86 रकबा 6.2340 है0 में से 5.7000 है0 किस्म गैर मुमकिन बीहड, आ.ख.न. 86/176 रकबा 6.2340 है0 में से 8.1000 है0 आ.ख.न. 86/177 रकबा 5.0580 है0 में से 4.5000 है0 किस्म वारानी सोयम कुल किता-6 कुल रकबा 38.5 है0 भूमि का राजस्थान भू राजस्व स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सालयों, धर्मशालाओं, सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवन निर्माणार्थ बिना कब्जे की सरकारी कृषि भूमि आवंटन नियम 1963 एवं राजस्व विभाग जयपुर की अधिसूचना के तहत निम्न शर्तो के अध्यधीन जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड धौलपुर को रॉ वाटर रिजरवॉयर, पम्प हाऊस,फिल्टर प्यलान्ट एवं अन्य निर्माण कार्य किये जाने हेतु निःशुल्क आवंटित की गई है।

उपखण्डाधिकारी तथा तहसीलदार धौलपुर की संलग्न चौक लिस्ट एवं मौका पर्चा अनुसार प्रस्तावित भूमि पर किसी न्यायालय का कोई स्थगन विचाराधीन नही है, कोई हाईटेंशन लाईन नही गुजर रही है न ही पानी भराव की समस्या है, अतिक्रमण रहित है। वन विभाग या अन्य किसी विभाग की नही है, मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, आवंटन प्रस्ताव के साथ चैक लिस्ट, मौका पर्चा नक्शा ट्रैस, जमाबन्दी, खरा गिरदावरी एवं विभाग का मांग पत्रा इत्यादि संलग्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *