धौलपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता के लिये 14 सितंबर को जिला कलक्ट्रेट धौलपुर से जगदीश तिराहा व जगदीश तिराहा से वापिस जिला कलक्ट्रेट धौलपुर तक एक दौड का आयोजन कया जा रहा है। साथ ही 12 बजे नगर परिषद ऑडिटॉरियम में गहन परामर्शशाला का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रमों में उपभोक्ता विषयक विभाग, उपभोक्ता क्लबों तथा स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की भागीदारी रहेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग करेगा दौड का आयोजन
ram