पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अगलावत ने परिवार के साथ किया मतदान

ram

सूरजगढ़। विधानसभा इलाके में लोकसभा की मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुई । झुंझुनू जिले की पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने भी अपने परिवार के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए परिवार के साथ मतदान किया। पूर्व सांसद संतोष अहलावत पुत्र तन्मय ,पुत्रवधु दीक्षा अहलावत के साथ सूरजगढ़ शहर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में विधानसभा के बूथ न. 51 पर मतदान के लिए पहुंची और मतदान किया। मतदान करने के बाद बूथ से बाहर आई संतोष अहलावत मोदी सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यो और गारंटियों के बलबूते पर झुंझुनू जिले के साथ ही देश में भी कमल की जीत की हैट्रिक की बात कही। पूर्व सांसद संतोष अहलावत के पीहर खेदडियो कि ढाणी में तो लोकसभा चुनावों के मतदान का खूब उत्साह नजर आया। खेदडियो कि ढाणी बूथ पर रिकार्डतोड़ 91 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सूरजगढ़ विधानसभा के बूथ न.64 पर 550 मतो में से 505 मत पड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *