झालावाड़ (अकलेरा) .झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे के कृषि उपज मंडी के समीप स्थित सागर कॉलोनी में आज अवैध गैस रिफिलिंग करने के दौरान एक मारुति वैन ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण कार के गैस सिलेंडर के फटने के डर से अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य करने वाले संचालक सहित आसपास के पड़ोसियों की भी जान आफत में आ गई।
हालांकि पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाते हुए कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। बाद में पहुंची दमकल की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
अकलेरा थाना पुलिस ने बताया कि कस्बे के कृषि उपज मंडी के सामने स्थित सागर कॉलोनी में कैलाश गाडरी नामक व्यक्ति द्वारा उसके टीन शेड के गैराज में चोपहिया वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था।
आज दोपहर मारुति वैन में गैस भरने के दौरान अचानक शार्ट सर्किट के कारण गैस ने आग पकड़ ली। जिसके चलते पूरी कार ही आग की चपेट में आ गई। सूचना के बाद पहुंची दमकल की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो जाती। जिस व्यक्ति द्वारा वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था, उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।