कोहराना विद्यालय में किया प्रतिभाओं का सम्मान

ram


बहरोड़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहराना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व 12 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों का एसडीएमसी व स्टाफ सदस्यों द्वारा फूल मालाएं व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। स्टाफ सदस्य जयदर्थ यादव ने बताया कि कक्षा 10वीं में वर्षा यादव ने 94.50 प्रतिशत, खुशबू ने 88.33 प्रतिशत, जाह्नवी शर्मा ने 87.50 प्रतिशत, नितिन यादव ने 85 प्रतिशत, सचिन यादव ने 80 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग में पायल ने 82.20 प्रतिशत, कृषि संकाय में मोनिका ने 82 प्रतिशत व कला वर्ग में शिखा शर्मा ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अतः इन सभी का स्कूल परिसर में आज सम्मान किया गया। कक्षा 10वीं की छात्रा वर्षा यादव ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जो कि पूरे बहरोड़ ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में सर्वाेच्च स्कोर है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार यादव, उप सरपंच कमल नयन शर्मा, बंशी बोहरा, कैप्टन केहरसिंह, रंगराव पंच, होशियार सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, गजराज, व्याख्याता विक्रम सिंह यादव, सतीश यादव, सरोज यादव, रामरती यादव, वीरेंद्र सिंह लांबा, विकास कुमार, राजपाल यादव, वीरेंद्र सिंह प्रजापत, शीशराम यादव, सुरेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *